उत्तराखंडः राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने आज यानी 24 जुलाई से अगले तीन दिन तक नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, देहरादून और पौड़ी में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। अन्य स्थानों पर भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 13 से 23 जुलाई के बीच प्रदेश के किसी भी जिले में मानसून की भारी बारिश नहीं हुई। फिलहाल आज सुबह से उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहे। इसके साथ ही सुबह साढ़े 11 बजे बाद देहरादून में बारिश शुरू हो गई। चमोली और श्रीनगर में भी तड़के बारिश हुई है। साथ ही सड़क पर मलबा आने से गंगोत्री हाईवे चुंगी बड़ेथी के निकट बंद हो गया है।
बाईपास मार्ग से वाहनों को भेजा जा रहा है। मंगलवार को हल्द्वानी को अधिकतम तापमान 35.7 और न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 25.8 और न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से पांच और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 27 जुलाई से हल्की से मध्यम बारिश होगी, जबकि 30 जुलाई से अगस्त के प्रथम सप्ताह तक फिर मूसलाधार बारिश की संभावना है।