ब्रेकिंग:

तीन तलाक रोकने की मुहीम चलायेगा बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा, मुस्लिम युवाओं को जागरुक करने में होगा मददगार

फर्रुखाबाद। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने तीन तलाक रोकने के लिए कवायद शुरू कर दी है। मोर्चा इस संबंध में मुस्लिम युवाओं को जागरुक करने का काम करेगा। ताकि भविष्य में तीन तलाक से किसी का जीवन खराब ना हो। शहर के मोहल्ला खैराती खां में आयोजित बैठक के दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ० अरशद मंसूरी ने बताया कि तलाक के मामलों में अक्सर परिजनों की शह होती है परिजन तलाक को नहीं समझते और मामला बिगाड़ देते हैं। अक्सर लड़कों को तलाक के लिए प्रेरित किया जाता है।इसे रोकने के लिए युवाओं को जागरुक करने का काम बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा करेगा। मोर्चा तीन तलाक के मामले में मुस्लिम युवाओं को मानसिक रूप से मजबूत करने का काम भी करेगा। बैठक में कहा गया कि अल्पसंख्यक मोर्चा ऐसी मानसिकता बनाने में जुटे लगा है कि जिसमें वह जीवन की गुणवत्ता की अहमियत समझ सके। लोग तलाक देने के बजाय परिवार के साथ रहना सीखें। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इरफान खान, मंडल अध्यक्ष शमशाबाद खुश नवाज मंसूरी, जिला मंत्री आमना मंसूरी, नाजिम खां आदि ने विचार व्यक्त किये। बिलाल अली को अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला मंत्री भी मनोनीत किया गया। सदाकत अली, मोहम्मद मुजम्मिल, मोहम्मद गुलजार, लालबाबू, तौकीर अली को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी। बैठक का संचालन शाकिर अली मंसूरी ने किया। इस दौरान डॉ० सरफराज हुसैन, निसार मंसूरी, मुमताज बेगम, मुकेश बाथम सत्येंद्र प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com