सैमसंग ने भारत में अपनी ए सीरीज का विस्तार करते हुए नया बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी ए20एस (Samsung Galaxy A20s) पेश किया है। Samsung Galaxy A20s को पिछले महीने मलेशिया में पेश लॉन्च किया गया था। बता दें कि गैलेक्सी ए20एस, इसी साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy A20 का अपग्रेडेड वर्जन है। इस फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे दिए गए हैं।
Samsung Galaxy A20s की स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी ए20एस में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित One UI मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 720×1560 पिक्सल है। डिस्प्ले के साथ वी टाइप नॉच मिलेगा। इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 4 जीबी तक की रैम है।Samsung Galaxy A20s का कैमरा
इसमें तीन रियर कैमरे दिए हैं जिनमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
Samsung Galaxy A20s की बैटरी
गैलेक्सी ए20एस में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी टार्जिंग पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन के पीछे फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसमें 4000mAh की बैटरी है जो 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy A20s की कीमत
भारतीय बाजार में Samsung Galaxy A20s के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये है। गैलेक्सी ए20एस ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर वेरियंट में मिलेगा। इसकी बिक्री आज यानी 5 अक्टूबर से सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर, ओपेरा हाउस, तमाम ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर से होगी।
तीन कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Galaxy A20s ,जानिए इसकी खासियत और कीमत
Loading...