ब्रेकिंग:

तीनों शस्त्र सेनाओं में कोविड-19 से 184 जवानों की मौत हुई: केंद्र

नई दिल्ली। देश के आम नागरिकों की भांति सशस्त्र बलों के कर्मी भी खासी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए और सरकार ने सोमवार को बताया कि कोविड-19 बीमारी के कारण अब तक तीनों सेनाओं के 184 जवानों की मौत हो चुकी है। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि थलसेना में कोरोना वायरस से संक्रमण के 42,527 मामले सामने आए जबकि 133 कर्मियों की इसके कारण मौत हो गई। भट्ट ने बताया कि नौसेना में 6688 कर्मी इस घातक वायरस से संक्रमित हुए जबकि चार सदस्यों की मौत हो गयी वहीं वायुसेना में 13,249 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए और 47 कर्मियों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मौजूदा नियमों के तहत तीनों सेनाओं के कर्मियों को सेवा के दौरान संक्रमित रोग से मृत्यु होने पर विशेष मुआवजा नहीं दिया जाता। हालांकि सेवा के दौरान मृत्यु के ऐसे सभी मामलों में सेवानिवृत्ति पर मिलने वाले विभिन्न लाभ दिए जाते हैं।

Loading...

Check Also

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 151 स्टेशन बनेंगे आधुनिक

सूर्योदय भारत समाचार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में शुरू किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com