बहराइच। प्रदेश की बेहाल हो चली कानून व्यवस्था की ओर योगी सरकार का ध्यान न जाने से जहां जनता जनार्दन से लेकर सरकारी कर्मचारी तक परेशान है और वह खुद को सुरक्षित रख पाने में असहाय हैं वहीं नागरिकों की सुरक्षा की गारंटी देने वाली मित्र पुलिस भी अगर इन अपराधियों को संरक्षण देती रहेगी तो ये समाज कैसे सुरक्षित रह पायेगा, ये बात अपने आप मे एक सवाल बन कर रह गया है।ताजा मामला शहर के थानादरगाह शरीफ अंतर्गत गल्ला मंडी पुलिस चौकी छेत्र का है जहां पर क्षेत्र के बंजारन टोला निवासी पीड़ितों ने चौकी पर एक तहरीर देकर अवगत कराया था कि बीती शाम उनका कुछ लोगों से मामूली विवाद हो गया था जिसमें सम्बंधित दंगों ने उन्हें जान से मार देने की धमकी दी थी,तहरीर में ये भी स्पष्ट किया गया था कि आरोपी दबंग किस्म के शातिर अपराधी प्रवर्ति के है ।
जो वारदात को अंजाम दे सकते हैं अतः उनकी पीड़ितों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी लेकिन क्षेत्रीय पुलिस ने उनकी बात पर कोई ध्यान नही दिया और अपराधियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की परिणामस्वरूप दो घंटे के बाद बीती रात को लगभग दस बजे सम्बंधित दबंग जिनकी संख्या आधा दर्जन के आसपास बताई जा रही है जो डीसीएम व बाइक पर सवार हो कर समीप केे कैलाश होटल के सामने पान की दुकान पर खड़े लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया गोलियों की आवाज से पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया गोलीबारी में नदीम,अनीस,महफूज व कादिर बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया ।
जहां चारों की हालत नाजुक देख डॉक्टर नेे सभी घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर पुुुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोरोवर कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे जहाँ परिवार के लोगों से मिलने के बाद उन्हें कार्यवाही का का भरोसा दिया परिवार के लोगों का कहना था कि अगर समय पर पुलिस ने कार्यवाही की होती तो इतनी बड़ी घटना न होती। सूूत्रों की माने तो इलाके में खनन को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी हुई थी जिस कारण इतनी बड़ी घटना हो गई सायद इसीलिए पुुुलिस को सूचना मिलने के बाद भी उसने कोई कार्यवाही नहीं कि और दबंगों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया । पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सभी की तलाश में जुट गई है।