ब्रेकिंग:

तापसी पन्नू की फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ का ट्रेलर रिलीज, ओटीटी जी-5 पर होगी रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू लंबे समय से अपनी आने वाली फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ को लेकर चर्चा में चल रही हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में तापसी पन्नू को उनके अब तक के सबसे फिट अवतार में देखा जा सकता है। ‘रश्मि रॉकेट’ में तापसी ने प्रियांशु पेन्युली और अभिषेक बनर्जी के साथ एक यंग एथलीट के रोल में नजर आ रही हैं।

कहानी एथलीट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने सपने और हकीकत के बीच ऐसे नियम का सामना करती है जहां उसे जेंडर टेस्ट से गुजरना होता है। गौरतलब है कि ‘रश्मि रॉकेट’ में तापसी के अलावा सुप्रिया पाठक, अभिषेक बनर्जी, प्रियांशु पेन्युली और सुप्रिया पिलगांवकर भी लीड रोल में हैं। आकर्ष खुराना के निर्देशन में बनी यह फिल्म नंदा पेरियासामी की लिखी एक कहानी पर आधारित है। इस फिल्म का निर्माण रोनी स्क्रूवाला ने किया है। यह फिल्म 15 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर रिलीज होगी।

Loading...

Check Also

सन नियो के कलाकार बृंदा दहल, सिद्धि शर्मा और स्तुति विंकले ने साझा की मकर संक्रांति से जुड़ी अपनी यादें

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : मकर संक्रांति का त्यौहार बढ़ते दिन के साथ एक …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com