जम्मू: माता वैष्णो देवी के यात्रियों को जहां इन दिनों कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है वहीं त्रिकुटा की पहाड़ियों ने बर्फ की चद्दर ओढ़ ली है। पिछले दो दिन से मौसम खराब होने के चलते मंगलवार देर रात भवन और उसके आस-पास की पहाड़ियों पर ताजा हिमपात हुआ। यात्रियों के चेहरों पर हिमपात को देखने की खुशी साफ देखी जा रही है। बर्फील हवाओं ने भवन और भवन मार्ग पर ठंड बढ़ा दी है। श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि ठंड को देखते हुये बोर्ड ने भवन पर यात्रियों की सुविधा हेतु व्यापक प्रबंध किये हैं।
उन्हें गर्म कंबल दिये जा रहे हैं ताकि ठंड से बचा जा सके। भोजनालयों में गर्म चाय और गर्मा गर्म खाना भी परोसा जा रहा है। वहीं यात्रियों को बारिश के दौरान फिसल से बचने के लिए एहतियात बरतने को भी कहा जा रहा है। बर्फील हवाओं ने भवन और भवन मार्ग पर ठंड बढ़ा दी है। श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि ठंड को देखते हुये बोर्ड ने भवन पर यात्रियों की सुविधा हेतु व्यापक प्रबंध किये हैं। उन्हें गर्म कंबल दिये जा रहे हैं ताकि ठंड से बचा जा सके। भोजनालयों में गर्म चाय और गर्मा गर्म खाना भी परोसा जा रहा है। वहीं यात्रियों को बारिश के दौरान फिसल से बचने के लिए एहतियात बरतने को भी कहा जा रहा है।