बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन के पुराने दफ्तर के बाहर स्पॉट हुए। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हो गया कि सोशल मीडिया पर रणबीर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। दरअसल, जब रणबीर धर्मा प्रोडक्शन के पुराने दफ्तर से बाहर निकल रहे हैं। तभी उनका एक फैन सेल्फी लेने के लिए आगे आया। तस्वीरों को देखकर साफ लग रहा है कि रणबीर फोटो खिंचवाने में मूड में नहीं है। वो फैन को इग्नोर करते हुए आगे बढ़ गए। हालांकि उन्होंने मीडिया को खूब पोज जिए।
इन तस्वीरों में वो काफी परेशान नजर आ रहे हैं। लुक की बात करें तो रणबीर इस दौरान व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू रिप्ड जींस और टॉपी पहने हुए काफी कूल दिख रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर जल्द ही आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। इस फिल्म में दोनों के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय अहम किरदार में दिखेंगे।इसके अलावा रणबीर और आलिया अपनी शादी की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है कि दोनों जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं। खबरें आ रही थीं कि ऋषि कपूर के ठीकहोते ही दोनों परिवार एक साथ आगे की बात करेंगे। दरअसल, ऋषि इन दिनों न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रहे हैं।