ब्रेकिंग:

तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, हवलदार जख्मी, 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब: सिविल अस्पताल गुरुहरसहाए के पास तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर तस्करों ने साथियों के साथ हमला बोल दिया और अपने साथी को छुड़ा ले गए। इस हमले में हवलदार जख्मी हो गया। थाना गुरुहरसहाए पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी फरार है। हवलदार रतन सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि सब-इंस्पेक्टर दर्शन सिंह के साथ कूटी चौक पर नाकाबंदी की हुई थी। मुखबिर ने सूचना दी कि तस्कर अजय कुमार हेरोइन बेचने का धंधा करता है और वह सिविल अस्पताल के पास हेरोइन बेच रहा है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए बताई हुई जगह पर छापेमारी की तो अजय पुलिस को देखकर खिसकने लगा।

पुलिस ने उसे काबू कर लिया। पुलिस के काबू करते ही उसने अपनी पैंट की जेब में से हेरोइन की पुड़िया फेंक दी और शोर मचाने लगा। अजय का शोर सुनकर उसके साथी वहां इकट्ठे हो गए और पुलिस पर हमला बोल दिया। इस हमले में हवलदार रतन सिंह जख्मी हो गया। आरोपी पुलिस हिरासत से अजय को छुड़वाकर ले गए। थाना गुरुहरसहाए पुलिस ने शुक्रवार को तस्कर अजय कुमार, अजय के साथी राकेश कुमार, हरमेश लाल, छिंदरपाल, वीना रानी, सुनीता, चरणजीत कौर, सोनिया, मिठन, सतपाल, गीता, लाडी समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की तफ्तीश कर रहे एएसआई अमरीक सिंह के मुताबिक पुलिस ने मिठन और सतपाल को गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपी फरार हैं।

Loading...

Check Also

हम लोहिया के सपनों का ‘समाजवादी भारत’ बनाने का सपना पूरा करने का संकल्प लेते है : अखिलेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा [ न्यूज़ एजेन्सी ], लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com