ब्रेकिंग:

तमिलनाडु में टीटीवी दिनाकरन की पार्टी के नेता के घर से 1.5 करोड़ रुपये बरामद, आयकर ने किए जब्त

तमिलनाडु: तमिलनाडु में टीटीवी दिनाकरन की पार्टी के एक नेता घर से 1.5 करोड़ रुपए नकद जब्त किए गए. आयकर विभाग ने थेनी जिले के अन्दिप्पत्ति स्थित एएमएमके नेता के यहां पर छापेमारी की. यहां 18 अप्रैल को उपचुनाव के लिए मतदान होना है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कैश के 94 पैकेट बरामद किए गए हैं, इनके साथ ङी वार्ड नंबर और वोटरों के नंबर भी वहां से मिले हैं. अधिकारियों ने दावा किया कि पैकेट्स पर 300 रुपये की मार्किंग थी और ये मतदाताओं को रिश्वत के तौर पर दिए जाने थे. तमिलनाडु के थेनी लोकसभा क्षेत्र में संदिग्ध धन होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों ने एक दुकान पर छापा मारा.

शुरुआत में एएमएमके पार्टी कार्यकर्ताओं ने आयकर विभाग और चुनाव आयोग की टीम के साथ भिड़ने की कोशिश की. इस दौरान कार्रवाई का विरोध कर रहे टीटीवी दिनाकरण नेतृत्व वाले अन्नाद्रमुक गुट के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं. अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त निगरानी दस्ते के अधिकारी और आयकर विभाग के अधिकारियों की एक टीम छापा मारने पहुंची और उन्होंने वहां से नोटों के बंडल बरामद किए. यह धन कथित तौर पर मतदाताओं को बांटा जाना था.

इस दल के थेनी जिले के अन्दिप्पत्ति स्थित एक दुकान पर पहुंचने पर दुकानदार दुकान का शटर गिरा फरार हो गया. ऐसा माना जा रहा है कि यह दुकान अन्नाद्रमुक (अम्मा मक्कल मुनेत्र कझगम) के एक समर्थक की है. उन्होंने बताया कि इसके बाद अन्नाद्रमुक के समर्थकों तथा अधिकारियों के बीच झड़प हो गई और हंगामा होने पर पुलिस ने हवा में चार बार गोलियां चलाईं. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है. इस सिलसिले में अन्नाद्रमुक के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘बरामद किए गए लिफाफों पर वार्ड नंबर और मतदाताओं की संख्या लिखी हुई है इसके अलावा प्रत्येक लिफाफे पर 300 रुपए लिखे हुए हैं.’ गौरतलब है कि तमिलनाडु में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होना है. चुनाव आयोग मतदाताओं को लुभाने के लिए अवैध नकदी के आरोपों के चलते वैल्लोर संसदीय क्षेत्र में पहले ही चुनाव रद्द कर चुका है.

Loading...

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 6.4 किलोमीटर लंबी जेड – मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गांदरबल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com