ब्रेकिंग:

तमिलनाडुः आतंकवादी अलर्ट के बीच कई स्थानों पर एनआईए ने मारे छापे, संदिग्ध सामान बरामद

कोयंबटूर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तमिलनाडु में हालिया आतंकवादी गतिविधि के संबंध में जारी अलर्ट को लेकर कई स्थानों पर छापे मारे। पुलिस के अनुसार एनआईए ने शहर में पांच लोगों के घरों पर छापे मारे। वे इस बात की जांच कर रहे थे कि इनका कोई संबंध राज्य में घुसे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों से तो नहीं है। तमिलनाडु में जहां एनआइए ने छापेमारी की है। वहा से मोबाइल लैपटॉप और पेनड्राइव जब्त किए गए है। फिलहाल अभी भी एनआईए की छापेमारी जारी है।

जिन पांच लोगों के घरों पर छापेमारी की गई है। वह एनआईए के रडार पर थे और जिसके बाद आज छापेमारी की गई है। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने जिन लोगों के घरों पर छापे मारे हैं, उनमें से कुछ लोगों के घरों पर तमिलनाडु में आईएसआईएस के मॉड्यूल की जांच के लिए एजेंसी पहले भी छापे मार चुकी है। राज्य में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों की घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलने के बाद 23 अगस्त को राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया था। ऐसी रिपोर्ट थी कि श्रीलंका से समुद्र के रास्ते इस आतंकवादी संगठन के छह सदस्य राज्य में आए हैं और अलग-अलग शहरों में गए हैं। इसके बाद पूरे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी लेकिन सोमवार से धीरे-धीरे चैकसी को कम किया जा रहा है।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com