गोण्डा। तहसील करनैलगंज अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित नकहरा गावं में बांध बनाने का विरोध कर रहे किसानों को डीएम तहसील मुख्यालय पर बुलाया। डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने बात की और किसानों से जनहित कार्य में सहयोग करने की अपील की। बता दें कि बाढ़ खण्ड से तहसील करनैलगंज बाढ़ क्षेत्र में एल्गिन-चरसड़ी तटबन्ध को घाघरा नदी की कटान से बचाव के लिए 4.8 किलोमीटर लम्बे तटबन्ध का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। गौरतलब है पूरे तटबन्ध के निर्माण की लगात 97.35 करोड़ रूपए है जिसमें 07 स्पर तथा 2 कटइन भी बनने थे। जिनका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है जबकि लगभग 03 किलोमीटर बांध का भी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब तक बांध निर्माण का 80 प्रतिशत कार्य पूरा कराया जा चुका है। लगभग 1.8 किलोमीटर बांध ग्राम नकहरा गांव में बनना है ।
जिसका विरोध गांव के 58 किसान कर रहे हैं। डीएम ने ग्राम प्रधान व किसानों से वार्ता की तो किसानों द्वारा डीएम से कहा गया कि टेक्निकल टीम द्वारा जो एलाइनमेन्ट निर्धारित किया गया है। उसके अन्दर बंधे का निर्माण कार्य कराया जाये तभी वे लोग बन्धे का निर्माण होने देगें। किसानों के अनुरोध पर डीएम ने एसडीएम करनैलगंज, तहसीलदार तथा एक्सईएन बाढ़ खण्ड को निर्देश दिए कि वे मौके पर किसानों के साथ जायं और स्थिति देखकर उन्हें अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि यदि गुंजाइश होगी तो थोड़ा बहुत फेरबदल करने का प्रयास किया जा सकता है। टेक्निकल टीम द्वारा निर्धारित जगह पर ही बंधे का निर्माण कार्य कराया जाएगा। उन्होंने किसानों को आश्वसत किया कि जो भी नियमसंगत मुआवजा होगा जिला प्रशासन उसे दिलाएगा परन्तु एक गांव की वजह से हजारों की आबादी को बाढ़ में डूबने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने किसानों से जनहित कार्य में सहयोग करने की अपील की। बैठक में एसडीएम करनैलगंज आरके वर्मा, एक्सईएन बाढ़ खण्ड विश्वनाथ शुक्ला, तहसीलदार मिश्री सिंह चैहान तथा नकहरा, काशीपुर, घरकुइंया के ग्राम प्रधान तथा गांव के किसान प्रदीप, राजबक्श, तीरथराम व अन्य किसान मौजूद रहे।