ब्रेकिंग:

ढाबे में खाना खाने के दौरान हुए विवाद में दोस्तों के बीच फायरिंग, एक घायल

रुद्रपुरः काशीपुर रोड स्थित एक ढाबे में खाना खाने के दौरान हुए विवाद में दोस्तों के बीच फायरिंग हो गई। जिसमें बरेली निवासी एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने दो नामजद सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक फतेहगंज बरेली निवासी हरपाल बुधवार शाम को अपने भोजीपुरा निवासी दोस्त जसवीर सिंह पुत्र लक्खा सिंह के साथ रुद्रपुर आया हुआ था। रात 12 बजे के आसपास हरपाल सिंह अपने दो रिश्तेदारों के साथ जसवीर को लेकर काशीपुर रोड स्थित ढाबे में खाना खाने के लिए गए। जहां कुछ और युवक भी पहुंच गए।

बताया जा रहा है कि इस दौरान किसी बात को लेकर उक्त लोगों के बीच बहस हुई। इसके बाद युवकों का जसवीर से विवाद हो गया और उसे गोली मार दी। इससे ढाबे में अफरातफरी मच गई। शोर होने पर आरोपित फरार हो गए। बाद में घायल जसवीर को हरपाल और उसके रिश्तेदार कोतवाली लाए और पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने घायल जसवीर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा, सीओ हिमांशु शाह और कोतवाल ने अस्पताल पहुंचकर घायल से जानकारी ली। एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। मामले में दो नामजद सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com