जैसलमेर। पाकिस्तानी सीमा से लगातार बनते जा रहे ड्रोन के खतरे के संदर्भ में सीमा सुरक्षा बल के स्पेशल महानिरीक्षक वेस्ट सुरेन्द्र सिंह पंवार एवं राजस्थान फ्रन्ट्रीयर के महानिरीक्षक पंकज घूमर ने आज जैसलमेर के लोंगेवाला सेक्टर से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर दौराकर आपरेशन गतिविधियों के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
घूमर ने बीएसएफ के जवानो को एक सैनिक सम्मेलन के जरिये संबोधित करके उन्हें इस ड्रोन के खतरे से आगाह किया एवं उन्हें हर समय अलर्ट तथा मुस्तैद रहने की सलाह दी। उन्होने जवानो की इस विषम परिस्थितियों में ड्यूटी के लिए शबाशी दी।
जैसलमेर विजिट के दौरान उन्होने बीएसफ की 149 बटालियन की मिनी फायरिंग रेंज में जवानों के फायरिंग केपेबिलिटी का जायजा लिया, साथ ही उन्होने जैसलमेर में 1022 तोपखाना बटालियन के कमाण्डर एस.एस.पंवार से तोपखाना रेजीमेंट की गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके कार्यो की सराहना की। वर्तमान में चल रही परिस्थितियों के कारण लोंगेवाला सेक्टर में उनका यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं।
बीएसएफ के अधिकारिक सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार श्री एवं घूमर इससे पूर्व अपने दो दिवसीय विजिट पर जैसलमेर पहुंचने पर बीएसएफ सेक्टर साऊथ के डी.आई.जी आनंद सिंह तक्सक एवं सेक्टर नोर्थ के डी.आई.जी अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।