मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और श्लोका अंबानी की शाही शादी के बाद रविवार को वेडिंग रिसेप्शन रखा गया। इस फंक्शन की में बॉलवीुड स्टार्स समेत खेल, बिजनेस जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं। इन सबके बीच बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस पूजा हेगड़े और डायना पैंटी ने इस पार्टी में महफिल लूट ली। इस दौरान पूजा ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में काफी हॉट और बोल्ड नजर आईं। पूजा इस लुक में काफी सेक्सी लग रही हैं, लेकिन कुछ तस्वीरों में वो ड्रेस को संभालती हुई दिख रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि वो अपनी ड्रेस में अनकंर्फेटेबल थीं।
लेकिन फिर भी पूजा ने स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट के साथ मीडिया कैमरा को पोज दिए। खुले बाल और लाइट मेकअप उनके लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। वहीं, डायना भी नेट ब्लैक और रेड ड्रेस में काफी हॉट लुक में नजर आईं। ड्रेस के साथ मिनिमल मेकअप और सिल्वर ज्वैलरी उनके लुक को कंप्लीट कर रही हैं। डायना ने कातिलाना अंदाज के साथ मीडिया कैमरा को पोज दिए। दोनों हसीनाओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही हैं। बता दें कि 11 मार्च को भी अंबानी फैमिली की तरफ से एक ग्रैंड रिसेप्शन होगा। वहीं, 12 मार्च को अंबानी परिवार सात हजार सेना के जवानों के परिवार के लिए एक स्पेशल म्यूजिकल फाउंटेन का आयोजन किया जाएगा।