ब्रेकिंग:

ड्रग्स मामलाः किंग्स इलेवन के सह-मालिक नेस वाडिया को जापान कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा

टोक्यो: भारतीय उद्योगपति नेस वाडिया को ड्रग्स रखने के मामले में जापानी कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है। 283 साल पुराने वाडिया समूह के एक मात्र वारिस और किंग्स इलेवन पंजाब क्रिकेट टीम के सह-मालिक नेस वाडिया को जापान में स्कीइंग की छुट्टी के दौरान ड्रग्स रखने के लिए यह सजा सुनाई गई है। वाडिया को 20 मार्च के आरंभ में उत्तरी जापानी द्वीप होक्काइडो के न्यू चिटोज हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था लेकिन जमानत पर वह भारत वापिस आए थे। उन्होंने निजी इस्तेमाल के लिए ड्रग्स की बात कबूली थी। तब जापानी मीडिया में खबर थी कि न्यू चिटोज के सीमा शुल्क अधिकारियों को चेकिंग के दौरान नेस वाडिया के पास से 25 ग्राम नशीला पदार्थ मिला था।

बता दें कि जापान में मादक पदार्थों पर कानून सख्त हैं और वर्तमान में इन्हें विशेष रूप लागू किया जा रहा है। 47 साल के नेस वाडिया भारत के मशहूर बिजनेसमैन नुस्ली वाडिया के सबसे बड़े बेटे हैं। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और गो एयर वाडिया ग्रुप की कंपनियां हैं। इनके पास 7 बिलियन की कुल संपत्ति है। नेस वाडिया अभिनेत्री प्रीति जिंटा पूर्व बॉयफ्रेंड हैं। प्रीति ने नेस वाडिया पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। हालांकि ये केस नेस वाडिया द्वारा माफी मांगे जाने के बाद वापस ले लिया था। तब प्रीति ने कहा था कि वाडिया ने सबसे सामने यह हरकत की थी और वह इससे काफी आहत हुई थी। नेस वाडिया मोहम्मद अली जिन्ना के परनाती हैं। वे मोहम्मद अली जिन्ना की बेटी दीना वाडिया के पोते हैं। नेस वाडिया की मां मौरीन एक फैशन मैग्जीन ग्लैडरैग्स की मालकिन हैं। नेस की बॉलीवुड स्टार्स से अच्छी दोस्ती है, उनके दोस्तों की लिस्ट में सलमान, सैफ, करण जौहर जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं।

Loading...

Check Also

लखनऊ में हुए दुबई 100 एक्सपो के शानदार आयोजन को उद्योग जगत के जाने – माने लोगों ने सफल बनाया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सीबीट्स रियल एस्टेट, दुबई द्वारा आयोजित दुबई की रियल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com