लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार देर रात ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसवाले ने खुद के बचाव में एप्पल कंपनी के एक सेल्स मैनेजर को गोली मार दी। गोली लगने से सेल्स मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 38 वर्षीय विवेक तिवारी अपने पूर्व सहकर्मी सना खान के साथ गाड़ी में सवार थे और इस घटना से पहले उन्होंने गश्त वाली मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। सना की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर फायरिंग करने वाले कांस्टेबल प्रशांत कुमार समेत दो सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया है।एडीजी लॉ एंड ऑडर आनंद कुमार बताया कि हत्या का मामला है और दोनों ही सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। विवेक के चरित्र को लेकर कही गई सारी बातों को सिरे से ख़ारिज भी किया। वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया- “कांस्टेबल को ऐसा लगा कि गाड़ी में अपराधी बैठे हुए हैं जो गश्त वाली बाइक में टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश कर रहे हैं। यही सोचकर उसने खुद के बचाव में गोली मार दी।
मृतक विवेक की पत्नी कल्पना ने बताया कि मेरी कल रात 1:30 बजे विवेक से आखिरी बार बात हुई थी। उन्होंने बताया कि वो सना को घर पर ड्रॉप करके घर आ रहे हैं। जब वो घर नहीं आए तो रात 2 बजे से मैं लगातार दोनों को कॉल कर रही थी, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। फिर 3 बजे किसी ने फोन उठाया, उसने बोला की सर और मैम का एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिर में भाग कर अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है। मैं फिर पुलिस वालों के साथ घटनास्थल पर गई जहां मैने देखी की गाड़ी के शीशे में गोली के निशान थे। ये हादसा नहीं ये मर्डर है। पुलिस वालों ने मेरे पति की हत्या की है।
यह घटना रात करीब डेढ़ बजे लखनऊ के गोमती नगर एक्सटेंशन इलाके की है। गाड़ी के शीशे पर कांस्टेबल की तरफ से की गई फायरिंग में गोली तिवारी के सिर पर जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद गाड़ी वह पुल के पिल्लर से जा टकराई। इस बारे में विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार है। तिवारी के घर में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं।