राहुल यादव, लखनऊ।मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर डॉ अखिलेश दास अलका दास फाउंडेशन एवं बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन विराज सागर दास ने राजधानी के गरीबों, वंचितों को इस भीषण ठण्ड से बचाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के तहत आज राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में मास्क एवं कम्बल वितरण किया।
उल्लेखनीय है कि डॉ अखिलेश दास अलका दास फाउंडेशन एवं बीबीडी ग्रुप लगातार लखनऊ राजधानी में सामाजिक कार्य तथा गरीबों, असहायों की मदद करने व भीषण ठण्ड में अलाव की व्यवस्था कर बढ़-चढ़ कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में सक्रिय रूप से लगातार अपनी भूमिका अदा की जा रही है। उसी के तहत आज राजधानी के नरही स्थित म्यूनिसिपल स्कूल व मुरली नगर पार्क में बड़ी संख्या में मास्क एवं कम्बल वितरण किया गया।
ज्ञात हो कि डॉ अखिलेश दास अलका दास फाउंडेशन एवं बीबीडी ग्रुप अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के तहत पूस की ठिठुरती रातों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड से राहत दिलाने के लिये लगातार राजधानी लखनऊ में दर्जनों स्थानों पर अलाव जलाने का काम कर रही है।
मास्क एवं कम्बल वितरण कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से पार्षद अमित चौधरी, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अरूण गुप्ता, पूर्व पार्षद राजीव बाजपेयी, पूर्व पार्षद सरवन कुमार अग्रवाल, पूर्व पार्षद मंजू अग्रवाल, सुबोध श्रीवास्तव, रेहान खान, कैलाश पाण्डेय, पूर्व पार्षद सुशील दुबे, वन्दना राज अवस्थी, प्रिया गुप्ता, निशंक जैन, मनीश त्रिपाठी, प्रेम मोहन गुर्दासानी, अर्पित रस्तोगी, मयंक सेठ, विनीत जैन, राजेन्द्र कश्यप, संदीप अग्रवाल, रवि कनौजिया, अब्दुल्ला, मनोज अग्रवाल, जितेन्द्र पाल, बब्बू खान, सदफ रहमत आदि लोग मौजूद रहे।
डॉ0 अखिलेश दास अलका दास फाउंडेशन ने मकर संक्रान्ति पर मास्क व कम्बल वितरित किए
Loading...