ब्रेकिंग:

डॉलर के खिलाफ रुपया ने बदला पैंतरा, जानें एक डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत

मुंबई। प्रमुख विदेशी मुद्राओं के समक्ष डॉलर में नरमी के बीच मंगलवार को उसके मुकबाले भारतीय रुपया आरंभिक हानि से उबर कर 27 पैसे की मजबूती के साथ प्रति डालर 74.61 (अस्थायी) पर बंद हुआ। शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला बने रहने के बावजूद रूपया मजबूत हुआ।

अन्तर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया-डॉलर दर में भारी घट बढ़ देखने को मिली। स्थानीय मुद्रा 74.93 पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान डालर 74.95 से 74.55 के दायरे में रहा। अंत में रुपये की विनिमय दर प्रति डालर 27 पैसे की मजबूती के साथ 74.61 पर बंद हुई। सोमवार को बाजार 74.88 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत घटकर 92.84 रह गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 354.89 अंक की गिरावट के साथ 52,198.51 अंक पर बंद हुआ।सोमवार को भी बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी थी।

 

Loading...

Check Also

एसबीआई लाइफ ने गारंटीशुदा आय और उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए लॉन्च किया ‘स्मार्ट प्लेटिना सुप्रीम’

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत के सबसे भरोसेमंद निजी जीवन बीमाकर्ताओं में से एक, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com