डेनमार्क की क्लारा टॉसन ने विक्टोरिया गोलुबिच को सीधे सेटों में हराकर लियोन ओपन टूर्नामेंट का खिताब जीता। यह उनके करियर का पहला खिताब है। क्वालीफाईंग के दो राउंड से लेकर आखिर तक एक भी सेट नहीं गंवाने वाली टॉसन ने गोलुबिच को 6-4, 6-1 से हराया।
इस जीत से 139वें रैकिंग की टॉसन शीर्ष 100 में शामिल हो जाएगी। टॉसन ने मैच के बाद कहा, ”जब मैं इस तरह का खेल खेलती हूं तो वास्तव में अच्छी खिलाड़ियों को भी हरा सकती हूं। मैंने इसके लिये कड़ी मेहनत की है। मैं जब यहां आयी थी तो मैं क्वालीफायर थी। मैंने वास्तव में इसकी उम्मीद नहीं की थी। ”