बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ ग्लैमरस लुक को लेकर भी सुर्खियों के लिए भी जानी जाती हैं। जब से देसी गर्ल पेरिस गई हैं, उनकी एक के बाद एक लुक की तस्वीरें सामने आ रही हैं। हर लुक में वह जमकर कहर ढा रही हैं। हाल ही में प्रियंका ने एक बेहद बोल्ड फोटोशूट कराया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फोटोशूट में डीप नेक ग्रीन कलर की ड्रेस में बेहद बोल्ड लग रही हैं। तस्वीरों में उनके क्लीवेज साफ दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में वो फ्लॉवर प्रिंटेड पीच कलर के गाउन में काफी ग्लैमरस लग रही हैं। इसके अलावा वह स्किनटाइट ग्रे कलर की ड्रेस में काफी हॉट दिख रही हैं। उनके इस फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि प्रियंका अपनी तस्वीरों को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में रहती हैं। उनका हर लुक और स्टाइल अपने आप में काफी अलग होता है। वो जो भी कैरी करती हैं उसमें स्टाइल स्टेटमेंट बना देती हैं। वहां अक्सर उनको पति के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट किया जाता है। चाहे कैजुअल लुक की बात की जाए या पार्टी लुक की हर मौके पर वह अपने स्टाइल के कारण छा जाती हैं। ये ही वजह है कि उन्हें स्टाइल आइकन कहा जाता है। वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका शोनाली बॉस की फिल्म द स्काई इज पिंक के साथ बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। इसके अलावा वह हॉलीवुड स्टार मिंडी कलिंग के साथ एक हॉलीवुड कॉमेडी फिल्म में काम कर रही हैं।