लखनऊ। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन 150 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए आवेदन कल यानी मंगलवार से कर सकेंगे। अधिकारियों ने बताया कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्पलेक्स की रिसर्च सेंटर इमारत (आरसीआई) लैबोरेट्री में ग्रेजुएट डिप्लोमा और आइटीआई तीनों ही स्तरों के ये भर्ती होने जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, rcilab.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 7 फरवरी निर्धारित की गयी है। वहीं विस्तृत विवरण वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है। इसमें कुछ की तैनाती लखनऊ बनने जा रही डीआरडीओ की लैब में भी तैनाती हो सकती है।
डीआरडीओ अप्रेंटिस भर्ती 2022 के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में बीई/बीटेक या बीकॉम या बीएससी डिग्री पास होना चाहिए। इसी प्रकार, टेक्निशियन अप्रेंटिस या डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में डिप्लोमा किया होना चाहिए। वहीं, ट्रेड अप्रेंटिस के लिए सम्बन्धित ट्रेड में आइटीआई किया होना चाहिए। वहीं पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने वाले आवेदन नहीं कर सकेंगे, आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
लिखित परीक्षा के साथ होगा साक्षात्कार
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के साथ-साथ साक्षात्कार भी देना होगा। इसके साथ ही इसमें ग्रेजुएट अप्रेंटिस को 9 हजार रुपये प्रतिमाह, टेक्निशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के लिए 8 हजार रुपये प्रतिमाह दिय जायेगा।