नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो डिस्लेक्सिया पीड़ितों को लेकर एक मजाक करते दिख रहे हैं. माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने यह मजाक राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी को लेकर किया है. पीएम नरेंद्र मोदी के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है. पीएम मोदी ने यह मजाक हजारों की संख्या में टेक्नोलॉजी ड्रिवन सॉल्यूशन प्रोग्राम में हिस्सा लेने आए छात्रों के सामने की. बीते शनिवार ‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2019’ के लिए आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में देहरादून की एक छात्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया कि यह प्रोग्राम डिस्लेक्सि या पीड़ितों बच्चे जो पढ़ने-लिखने में परेशानी महसूस करते हैं .
उनके लिए भी फायदेमंद हो सकता है. छात्रा ने पीएम मोदी से कहा, “हमारे पास डिस्लेक्सिया पीड़ितों बच्चों के लिए एक आइडिया है, जो पढ़ने-लिखने में बेहद धीमे होते हैं, लेकिन उनका क्रिएटिविटी लेवल काफी अच्छा होता है. हम यह फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में देख चुके हैं.” छात्रा द्वारा इस बात को बताने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी उसे बीच में रोकते हुए पूछते हैं कि क्या यह प्रोग्राम 40-50 साल के बच्चे के लिए भी फायदेमंद होगा. पीएम मोदी के इतना कहते ही वहां मौजूद सभी छात्र जोर से हंसने लग जाते हैं. बाद में वह छात्रा हंसते हुए हां में जवाब देती है.
लेकिन पीएम मोदी यही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों की मां बहुत खुश होगी. पीएम मोदी की इस बात पर फिर से सभी छात्र हंसने लगते हैं. सोशल मीडिया पर विपक्षी नेता पीएम मोदी का काफी आलोचना कर रहे हैं. नेताओं के अलावा लोगों ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी की आलोचना की. बीजेपी नेताओं को अक्सर राहुल गांधी के बयानों को लेकर निशाना साधते हुए देखा गया है. बीजेपी के कई नेता उन्हें अपरिपक्व भी बता चुके हैं. यही नहीं इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी भी बीते साल संसद में राहुल गांधी के गले मिलने वाली घटना को बचकानी हरकत बता चुके हैं.