एबी डिविलियर्स ने बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 82 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही कोहली की टीम के लिए प्लेऑफ में जाने की उम्मीद अभी भी बरकरार है. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के इस मैच में डिविलियर्स ने 7 छक्के लगाए. इसमें से एक छक्का उन्होंने एक हाथ से लगाया जिसमें गेंद ग्राउंड से बाहर चली गई. दरअसल, बेंगलुरु की पारी का 19वां ओवर चल रहा था और किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे थे. शमी ने ओवर की 5वीं गेंद फेंकी जो कमर से ऊपर दिख रही थी.
इस गेंद पर डिविलियर्स ने एक हाथ से छक्का मारा और यह गेंद ग्राउंड से बाहर स्टेडियम के छत पर जा गिरी. डिविलियर्स का यह छक्का 95 मीटर लंबा था. हालांकि, डिविलियर्स ने शॉट मारने के बाद अंपायर की ओर इस उम्मीद से देखा कि वो इस गेंद को नो बॉल करार देंगे. लेकिन अंपायर ने एक ही इशारा किया और छक्के का था. शॉट के री-प्ले में दिखा कि क्रिस गेल इस गेंद को फेयर डिलिवरी बताते नजर आए. अंपायर ने नो बॉल तो नहीं दी लेकिन डिविलियर्स अपना काम कर चुके थे. उन्होंने शमी के इस ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए और ओवर से 21 रन बंटोरे. बता दें कि विराट कोहली की टीम ने अंत के दो ओवर में ताबड़तोड़ 48 रन ठोके और टीम को 202 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. इसके बाद बेंगलुरु के गेंदबाजों ने पंजाब को 20 ओवर में 7 विकेट चटकाकर 185 रन पर रोक दिया और मैच 17 रन से अपने नाम कर लिया.