नई दिल्ली : चार्ल्स डार्विन के सिद्धांत को वैज्ञानिक रूप से गलत बताने वाले केन्द्रीय राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह को ऐसी टिप्पणी करने से बचने को कहा गया है. मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने कनिष्ठ मंत्री को यह सलाह दी है. जावड़ेकर ने कहा कि उन्होंने अपने मंत्रालय में राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह से इस बारे में चर्चा की है और उनसे ऐसी टिप्पणी करने से बचने को कहा है.उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने राज्य मंत्री को सलाह दी कि हमें विज्ञान को कमतर करने का प्रयास नहीं करना चाहिए. एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डार्विन के सिद्धांत को गलत साबित करने के लिए हमारी ओर से कोई कार्यक्रम आयोजित करने की कोई योजना नहीं है. जावड़ेकर ने कहा कि यह वैज्ञानिकों के अधिकार क्षेत्र का विषय है और उन्हें देश की प्रगति के लिए काम करने की पूरी छूट होनी चाहिए. हमें वैज्ञानिकों के प्रयासों पर पूरा भरोसा है.
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह ने हाल ही में मानव की उत्पत्ति पर चार्ल्स डार्विन के सिद्धांत को ‘वैज्ञानिक रूप से गलत’ बताया था. मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सिंह ने कहा था कि हमारे पूर्वजों ने कभी किसी कपि के इंसान बनने का उल्लेख नहीं किया है.’