ब्रेकिंग:

डायल 100 की इनोवा ने सपा झंडे संग भरे फर्राटे, ‘अखिलेश भैया जिंदाबाद’ के लगाए नारे

अशाेक यादव, लखनऊ। पुलिस की इनोवा कार समाजवादी पार्टी के दो झंडों संग फर्राटे भरते दिखी दी, जिसका एक वीडियो इंटरनेट पर बीती मंगलवार रात खूब वायरल हुआ। बताया जा रहा है कि गाड़ी लालबत्ती चौराहे के पास से गुजर रही थी।

वायरल इनोवा के वीडियो में आगे एक जिप्सी भी चल रही है। वाहन पर डायल-100 और पी-20 लिखा है, जिसका नम्बर-UP-32BG-6242 है। जिसमें बैठे दो लोग सपा का झंडा खिड़की से बाहर निकाल कर हवा में लहराते दिखाई दे रहे हैं।

इतना ही नहीं सपा के झंडे संग राष्ट्रीय ध्वज भी तिरंगा भी लगा है। वीडियो की डूरेशन 43 सेकेंड की है। इनोवा में बैठे लोग अखिलेश भैया जिंदाबाद के नारेबाजी कर रहे थे।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com