ब्रेकिंग:

डांट का बदला लेने के लिए छात्रा ने इंस्टा पर डाली टीचर की न्यूड तस्वीरें, आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर जिले में एक छात्रा ने गुस्से में आकर अपनी टीचर के नाम से फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उस पर अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर दी. साथ ही उन पर आपत्तिजनक कमेंट भी लिख दिए. इस बात खुलासा तब हुआ, जब टीचर के जानने वालों और कुछ रिश्तेदारों ने वे पोस्ट टैग होने पर देखी. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी छात्रा समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला जोधपुर नगर का ही है. जहां एक कॉलेज की महिला टीचर ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई थी. शिक्षिका के अनुसार कुछ वर्ष पहले उसने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया था. वो कभी कभी उसका इस्तेमाल करती थीं. हाल ही में टीचर को पता चला कि उनके नाम से किसी ने इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बना ली है. और उस आईडी से उनके आपत्तिजनक फोटो शेयर किए गए हैं.

जिन पर अश्लील कमेंट भी आ रहे हैं. पुलिस ने महिला टीचर की शिकायत पर इस संबंध में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया. साइबर सेल ने इस मामले की जांच शुरू की. छानबीन के बाद पता चला कि यह आईडी बनाने और पोस्ट करने का आडा बाजार के आस-पास से किया गया है. पुलिस ने जब गहराई से तफ्तीश की तो आडा बाजार की रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा हेली टाक की करतूत सामने आ गई. पुलिस ने हेली और उसके साथी पंकज को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी हेली एयर होस्टेस की पढ़ाई कर रही है. वो पहले पीड़ित टीचर की छात्रा थी. दरअसल, एक दिन क्लास में टीचर ने उस छात्रा को डांट दिया था. इसी के चलते छात्रा टीचर से रंजिश मान बैठी. थोड़े दिनों बाद शिक्षिका ने स्कूल छोड़ दिया था.

टीचर से बदला लेने की आस में बैठी आरोपी लड़की हेली ने कुछ माह पहले अपने एक साथी के की मदद से टीचर का फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बना डाला और उस पर आपत्तिजनक तस्वीरों के साथ अश्लील बातें शेयर कर दी. छात्रा की ये करतूत टीचर को पता चल गई तो उसने लड़की को खूब लताड़ लगाई. लेकिन लड़की नहीं मानी और कई फेक अकाउंट बनाकर टीचर को बदनाम करने लगी. हेली की तरफ से किसी ने महिला टीचर को फोन पर धमकी भी दी. तब जाकर पीड़िता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने महिला टीचर की शिकायत के बाद तमाम सुबूत जुटाकर आरोपी छात्रा हेली और उसके दोस्त पंकज को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी छात्रा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

Loading...

Check Also

महाकुंभ में रेल यात्री श्रद्धालुओं के लिए प्रयाग, वाराणसी एवं अयोध्या परिक्षेत्र के स्टेशनों पर व्यवस्थायें सुदृढ़

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयाग / फाफामऊ : महाकुंभ-25 के सफल एवं सुगम …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com