हर साल की तरह इस साल भी डब्बू रतनानी का कैलेंडर लॉन्च हो गया है। बीती शाम हुए इस लॉन्च में रेखा, कृति सैनन, विद्या बालन, टाइगर श्रॉफ, हिना खान, सोनू निगम, उर्वशी रौतेला, अंकिता लोखंडे और सनी लियोन जैसे कई बड़े सितारों ने शिरकत की। इस कैलेंडर को डब्बू रतनानी ने शूट किया है। कृति सैनन से लेकर सनी लियोन तक ने इस शूट में हॉटनेस के जलवे बिखेरे है। हाल ही में इन एक्ट्रेसेस का कैलेंडर लुक सामने आया है। कृति पहली बार इस कैलेंडर पर नजर आई हैं। इसमें कृति स्विमिंग पूल में बिकिनी पहने दिख रही हैं।
कियारा आडवाणी ने न्यूड होकर सिर्फ जैकेट से खुद को ढका हुआ है। जाह्नवी कपूर कार में बैठ बोल्ड पोज दे रही है। इस शूट में श्रद्धा कपूर काफी अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। वहीं बात करे सनी लियोन की तो वह ब्रालेस होकर रेड ब्लैजर में नजर आ रही है। कैलेंडर शूट में विद्या बालन भी किसी से पीछे नहीं रही है। हमेशा देसी अंदाज अपनाने वाली विद्या इस शूट में बेहद हॉट लग रही है। सोनाक्षी सिन्हा हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही है। इस फोटोशूट में ऐश्वर्या राय ने पर्पल कलर का आउटफिट पहना था। इसके साथ उन्होंने कर्ली हेयर किए थे। तस्वीर में वह बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं।