मुंबई / लखनऊ : जोधपुर में ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग के बाद महानायक अमिताभ बच्चन मुंबई लौट आए हैं, जहां वह फिल्म का प्रचार और अन्य परियोजनाओं की शूटिंग करेंगे. बिग ने गुरुवार सुबह लगभग 5.50 बजे जोधपुर से ब्लॉग लिखकर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, मिस्टर बी की शूटिंग खत्म होने पर क्रू ने ताली बजाकर उत्साह बढ़ाया. कुछ दिनों बाद दोबारा सेट पर लौटूंगा. उम्मीद है कि यह ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का आखिरी शेड्यूल होगा.उन्होंने लिखा, इस बीच वह फिल्म ‘102 नॉट आउट’ के प्रचार की तैयारी शुरू करेंगे और ‘झुंड’ व ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग शुरू करेंगे. विजय कृष्णा आचार्य द्वारा निर्देशित ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार हैं. इसके कुछ हिस्सों को जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में शूट किया गया है.
‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के बाद अमिताभ बच्चन ‘102 नॉट आउट’ के प्रचार की तैयारी शुरू करेंगे और ‘झुंड’ व ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग शुरू करेंगे
Loading...