नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच राजनीति गरम है. जहां विधायक अलका लांबा से नाराज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक ने इस्तीफा मांगा है. वहीं कल विधानसभा में आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा की पिटाई कर दी गयी. हालांकि अलका लांबा का कहना है कि इस्तीफे के बारे में अंतिम फैसला वह शनिवार को लेंगी. कपिल मिश्रा ने अपने साथ हुए व्यवहार का वीडियो जारी किया है. मामले पर भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी में अंदरूनी कलह है, कुछ नेता राजीव गांधी के खिलाफ प्रस्ताव के समर्थन में हैं और कुछ विरोध में.
दरअसल, आप का नेतृत्व कांग्रेस के निर्देशों पर काम कर रहा है, वे बस लोगों को गुमराह करना चाहते हैं. आम आदमी पार्टी विधायक अलका लांबा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दिये गये ‘भारत रत्नश् सम्मान को वापस लेने की मांग संबंधी विधानसभा में पेश कथित प्रस्ताव का विरोध करते हुए शुक्रवार को कहा कि वह विधायक पद से इस्तीफा देने जा रही हैं. इस संबंध में उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि आज दिल्ली विधानसभा में प्रस्ताव लाया गया की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी को दिया गया भारत रत्न वापस लिया जाना चाहिये, मुझे मेरे भाषण में इसका समर्थन करने को कहा गया,जो मुझे मंजूर नही था,मैंने सदन से वॉक आउट किया.
अब इसकी जो सजा मिलेगी,मैं उसके लिये तैयार हूं. लांबा ने शुक्रवार को बताया कि मैं इस प्रस्ताव का समर्थन नहीं करती हूं. विधानसभा में इस प्रस्ताव को पेश किये जाने पर मैं सदन से बाहर आ गयी. बाद में जब मुझे यह प्रस्ताव पारित होने की जानकारी मिली तो मैंने इस पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से बात की. उन्होंने बताया कि केजरीवाल ने मुझसे विधायक पद से इस्तीफा देने को कह दिया है. इसलिए मैं पार्टी प्रमुख के आदेश का पालन करते हुए इस्तीफा देने जा रही हूं।