ब्रेकिंग:

ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्राले भिड़ंत में चार लोगों की हुई की मौत, पूरे गांव में मच गया कोहराम

पंजाब: फिरोजपुर के जीरा से अमृतसर तूड़ी बनाने के लिए जा रही ट्रैक्टर-ट्राली (पीछे मशीन बंधी थी) को बस्ती बुईयां हाजियां वाली के पास एक ट्राले ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार चार लोगों की मौत हो गई। एक जख्मी हो गया। उसे अमृतसर रेफर किया गया है। चालक घटनास्थल पर ट्राला छोड़कर फरार हो गया। घटना सोमवार रात 11 बजे घटी। थाना जीरा पुलिस ने मंगलवार को ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मस्तान सिंह निवासी बुईयां वाला ने बताया कि इस गांव के लोग अमृतसर के गांवों में मशीन ले जाकर तूड़ी तैयार करते हैं।

सोमवार देर रात गांव बुइयां वाला निवासी अजीत सिंह पुत्र हरभिंदर सिंह, लखविंदर सिंह पुत्र छिंदर सिंह, इकबाल सिंह पुत्र बोहड़ सिंह, हरजिंदर सिंह पुत्र दलीप सिंह और जगबीर सिंह पुत्र हरजिंदर सिंह अपनी ट्रैक्टर-ट्राली पर तूड़ी वाली मशीन के साथ अमृतसर जा रहे थे। जैसे ही वह बठिंडा-अमृतसर रोड स्थित बस्ती बुईयां हाजियां वाली के पास पहुंचे 18 टायर वाले ट्राले ने टक्कर मार दी। हादसे के दौरान ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे खेतों में पलट गई। हादसे में अजीत सिंह, लखविंदर सिंह और इकबाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हरजिंदर सिंह और जगबीर सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

दोनों को अमृतसर के एक अस्पताल में रेफर किया गया। वहां हरजिंदर सिंह की मौत हो गई। थाना जीरा के एएसआई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर चालक ट्राला छोड़कर फरार हो गया। आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे काबू कर लिया जाएगा। उधर, मस्तान सिंह ने बताया कि हादसे के बाद गांव बुइयां वाला में शोक की लहर दौड़ गई है। पूरे गांव में मातम छा गया हैं क्योंकि चारों मरने वाले एक ही गांव के रहने वाले हैं। गांव के लोग हर सीजन अमृतसर के आसपास गांवों में तूड़ी बनाने के लिए जाते हैं।

Loading...

Check Also

हम लोहिया के सपनों का ‘समाजवादी भारत’ बनाने का सपना पूरा करने का संकल्प लेते है : अखिलेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा [ न्यूज़ एजेन्सी ], लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com