वीवो के नए स्मार्टफोन Vivo S1 की आज यानी 7 अगस्त को लॉन्चिंग है। वीवो एस1 की लॉन्चिंग नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में शाम 5 बजे होगी। वीवो एस1 को लेकर कंपनी लगातार प्रचार कर रही है। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान भी Vivo S1 का प्रमोशन कर रही हैं। बता दें कि वीवो एस1 को इसी साल मार्च में इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। Vivo S1 की खासियतों की बात करें तो HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
Vivo S1 की संभावित कीमत
कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत का खुलासा लॉन्चिंग इवेंट में ही होगा, लेकिन इंडोनेशिया बाजार की कीमत की बात करें तो Vivo S1 के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत IDR 3,599,000 यानी करीब 17,800 रुपये है।Vivo S1 की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में फनटच ओएस 9 है जो कि एंड्रॉयड पाई 9.0 पर आधारित है। इसके अलावा इस फोन में 6.38 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P65 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।
Vivo S1 का कैमरा
कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का दिया गया है।
Vivo S1 की बैटरी और कनेक्टिविटी
इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस/Aजीपीएस, माइक्रो यूएसबी और OTG का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है।
ट्रिपल रियर कैमरे से साथ भारत में लॉन्च होगा Vivo का ये नया स्मार्टफोन, जानिए कीमत
Loading...