नोएडा। यहां किस सेक्टर 58 थाना पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी कर बेचा करते थे।नोएडा पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 14.04.2019 की रात्री को थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा 05 शातिर बदमाशो को मामूरा से0 66 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तो के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 02 लोडर छोटे हाथी गाडी, 01 स्विफ्ट कार तथा चोरी के 07 ड्रम व 16 कैन ट्रांसफार्मर तेल (लगभग 2000 लीटर) बरामद किये गये है।अभियुक्तो द्वारा ट्रांसफार्मर से चोरी से तेल निकालकर बेचा जाता था।राहुल पुत्र सत्य प्रकाश निवासी ग्राम नानामऊ थाना कुरावली जिला मैनपुरी हाल पता किरायेदार का मकान मामूरा सैक्टर 66 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर।अजय पुत्र प्रेमचंद लोधे राजपूत निवासी ग्राम सुखातपुर थाना एका जिला फिरोजाबाद हाल पता किराये का मकान मामूरा गली न. 2 सैक्टर 66 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर।
मोहित पुत्र छोटे लाल राजपूत निवासी ग्राम खंडपुर थाना निधौलीकला जिला एटा हाल पता खोडा कालोनी पहला पुस्ता थाना खोडा जिला गाजियाबाद।राहुल पुत्र भोला सिंह जाट निवासी ग्राम करहरा थाना मलपुरा जिला आगरा हाल पता किराये का मकान मामूरा थाना फेस-3 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर। अनिल पुत्र धर्मवीर पासी निवासी कल्याणगड थाना बाघराय जिला प्रतापगढ़। अभियुक्तो के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 02 लोडर छोटे हाथी गाडी, 01 स्विफ्ट कार तथा चोरी के 07 ड्रम व 16 कैन ट्रांसफार्मर तेल (लगभग 2000 लीटर) बरामद किये गये है।अभियुक्तो द्वारा ट्रांसफार्मर से चोरी से तेल निकालकर बेचा जाता था।