बांदा। जिले से सटे महोबा जिले के कबरई कस्बे में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक में घुस गई, जिससे उसमें आग लग गई और एक बच्चे सहित 3 लोग जिंदा जल गए सदर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) जटाशंकर राव ने रविवार को बताया की कबरई कस्बे का राजीव नगर निवासी अनिल प्रजापति (25) अपने चार साल के बेटे और साथी बिज्जू (17) के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर हमीरपुर जिले के रीवन गांव से अपने घर वापस लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर कबरई कस्बे में ताज क्रशर प्लांट के पास महोबा की तरफ से आ रहे ट्रक में सामने से घुस गई। उन्होंने बताया कि टक्कर लगने से मोटरसाइकिल की पेट्रोल की टंकी फट गई । उसमें आग लग गयी, जिससे मोटरसाइकिल सवार तीनों लोग जिंदा जल गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग की मदद से आग बुझाई और जले हुए शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आंशिक रूप से जले ट्रक और पूर्णरूप से जली मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया गया है। टरसाइकिल सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। घटना की जांच की जा रही है। तभी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर कबरई कस्बे में ताज क्रशर प्लांट के पास महोबा की तरफ से आ रहे ट्रक में सामने से घुस गई।
ट्रक में घुसी तेज रफ्तार बाइक में लगी आग, जिंदा जले 3 लोग
Loading...