चित्रकूट: उत्तर प्रदेश में चित्रकूट के राजापुर क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने डायल 100 की जीप में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक सिपाही और होमगार्ड समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और दो घायल हो गये। पुलिस ने आज बताया कि महुआगांव के पास कमासिन-राजापुर मुख्य मार्ग में बीती देर रात करीब 12 बजे यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक ने डायल 100 की जीप को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गये। हादसे में घायल दीवान को प्रयागराज भेजा गया है जबकि एक ग्रामीण को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलते ही एसपी मनोज कुमार झा और अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चैधरी मौके पर पहुंच गए।
उन्होने बताया कि डायल 100 में तैनात दीवान सफीक अहमद, सिपाही हिरेश पाल, होमगार्ड ज्ञान सिंह शनिवार की देर शाम बरद्वारा गए हुए थे। सभी लोग देर रात राजापुर की तरफसे लौट रहे थे कि रास्ते में महुआ गांव के निकट जीप का पहिया पंचर हो गया। जीप के पास टायर बदलने का सामान नहीं था तो उन्होंने वहां से निकल रहे ट्रैक्टर को रोक लिया जो अपने गांव अपने गांव चांदी जा रहा था । रामसलोने और अशोक को डायल 100 के सिपाहियों ने पंचर पहिया को खोलने में मदद मांगी। यह दोनों पहिया खोलने लगे। इसी दौरान राजापुर की तरफ आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जीप में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे से चीख पुकार मच गई। कुछ ही देर में सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। सभी घायलों को सीएचसी राजापुर लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने सिपाही हिरेश पाल एवं ग्रामीण अशोक को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल दीवान सफीक अहमद और होमगार्ड ज्ञान सिंह को प्रयागराज ले जाया गया जहां ज्ञान सिंह की भी मौत हो गई है ।