Breaking News

ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, तीसरा घायल, ट्रक चालक मौके से फरार

जींदः स्थानीय नरवाना रोड पर अपोलो चौक के पास ट्रक की चपेट में आने से अहिरका गांव निवासी दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा घायल हो गया। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे का शिकार हुए तीनों युवक मजदूरी करते हैं और बुधवार शाम को घरेलू सामान लेने के लिए शहर की ओर आ रहे थे। अपोला चौक के पास पहुंचे तो ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार अहिरका निवासी 22 वर्षीय मनोज, 25 वर्षीय नसीब और 18 वर्षीय राहुल मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर का सामान लेने के लिए शहर की ओर आ रहे थे।

जब ये लोग अपोला चौक के पास पहुंचे तो पीछे से ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर से मनोज और राहुल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नसीब गंभीर रूप से घायल हो गया। नसीब को डॉक्टरों ने गंभीर हालात देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। हादसे के बाद से परिवारों में मातम छाया है। मनोज के बड़े भाई बलराम ने बताया कि हादसे के बाद राहगीरों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया मगर भाई मनोज व राहुल की मौत हो गई। नसीब की गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने पीजीआई रेफर कर दिया गया। बाइक को टक्कर मारकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जींद नागरिक अस्पताल में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Loading...

Check Also

सरकार बनाने का दावा पेश कर भावी मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया प्लान, इन 2 कामों पर रहेगा ध्यान ………

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : आप नेता और प्रस्तावित सीएम आतिशी ने दिल्ली ...