ब्रेकिंग:

ट्रक की चपेट में आने से गुलदार की मौत, वन विभाग ने कब्जे में लिया शव

देहरादून: ऋषिकेश के छिद्दरवाला में आज एक गुलदार की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना सुबह करीब छह बजे की बताई जा रही है। लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची और गुलदार के शव को कब्जे में लिया। इससे पहले बुधवार को हरिद्वार के बहादरबाद में ब्लॉक क्षेत्र के पूरणपूर गांव के जंगल में रहने वाले वन गुर्जर गफ्फूर पर पशु चराते वक्त गुलदार ने हमला कर दिया था। उसे बहादराबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसे 12 टांके लगाए गए। हालत में सुधार होने पर उसे घर भेज दिया गया। वहीं बुधवार को ही पौड़ी जिला मुख्यालय से सटे एक गांव में दिन दहाड़े गुलदार का शावक घुस गया था। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार के शावक को रेस्क्यू किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कई दिनों से एक गुलदार दो शावकों के साथ देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने गुलदार व उसके दूसरे शावक को पकड़कर जंगल में छोड़े जाने की मांग की। वहीं वन विभाग की टीम ने पकड़े गए गुलदार के शावक को जंगल में छोड़ दिया। वहीं बुधवार को ही पौड़ी जिला मुख्यालय से सटे एक गांव में दिन दहाड़े गुलदार का शावक घुस गया था। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार के शावक को रेस्क्यू किया।

Loading...

Check Also

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 5,000 से अधिक शैक्षणिक पद ख़ाली : केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरुवार (28 नवंबर) को राज्यसभा में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com