बहराइच। थाना मोतीपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में बीती रात को दो चचेरे भाईयों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। ईट से लदी ट्रैक्टर ट्राली व मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर से ये हादसा हुआ है। मरने वाले दोनों युवक एसएसबी के जवान हैं। मोतीपुर एसएचओ हेमंत गौड़ ने दोनों के शवों का पंचनामा करवाकर बहराइच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों जवानों का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। जवानों वा परिवार में सोक की लहरे हैं मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव गौरा-पिपरा निवासी हरमन (30 वर्ष) पुत्र वीर सिंह व गुरप्रीत (28 वर्ष) पुत्र गेंदे सिंह छुट्टी पर अपने गांव आये थे। हरमन छुट्टी पर इसलिए आया था क्यूंकि उसकी पत्नी गर्भवती थी और गुरप्रीत के घर में शादी थी। हरमन सिंह जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना में तैनात था जबकि गुरप्रीत इंडो नेपाल बॉर्डर रुपईडीहा में एसएसबी में तैनात था।
जानकारी के मुताबिक दोनों चचेरे भाई रात अपने गांव से मोटरसाईकिल पर कहीं जा रहे थे। मोटरसाईकिल पर राह चलते हुए अचानक सामने से आई ईट लदी ट्रैक्टर ट्राली ने मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। पता ये भी चला कि दोनों की मौत घर से कुछ ही कदम की दूरी पर हुई है। हादसे की खबर लगते ही परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। चीखने-चिल्लाने की आवाजों ने माहौल और भी गमगीन पर दिया। रात बीतने के बाद सुबह दोनों शवों को पंचनामा के लिए मोतीपुर थाना लाया गया। यहां पंचनामा के बाद दोनों शव को बहराइच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गये। पोस्टमार्टम होने के बाद देर शाम मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। इस दर्दनाक हादसे के बाद एक मासूम बच्चे की मां विधवा हो चुकी है वहीँ एक बाप ने अपने जवान बेटे को हमेशा के लिए खो दिया। पूरा परिवार सदमे में हैं।