ब्रेकिंग:

ट्रंप ने नरेंद्र मोदी को बताया भारत का पिता, PM की चुप्पी पर अशोक गहलोत का हमला

नई दिल्ली : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नरेंद्र मोदी को ‘भारत का राष्ट्रपिता’ कहने पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अगर उनके (मोदी) दिल में महात्मा गांधी के प्रति प्रेम जागृत हुआ है तो उन्हें तभी ट्रंप से कहना चाहिए था कि भारत के एकमात्र राष्ट्रपिता हैं ‘महात्मा गांधी.’ गहलोत ने कहा कि अगर महात्मा गांधी के प्रति प्रधानमंत्री मोदी का प्रेम जागृत हुआ है. तो उन्हें तभी अमेरिकी राष्ट्रपति से कहना चाहिए था कि भारत का एक ही राष्ट्रपिता है और एक ही रहेगा. उनका नाम है मोहनदास करमचंद गांधी. जिन्हें हम महात्मा गांधी कहते हैं, लेकिन वह चुप रहे. मुझे उनकी चुप्पी पर ऐतराज है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नीत यूपीए सरकार के प्रयासों के कारण आज गांधी जयंती दुनिया भर में अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में देश में घृणा और भय का माहौल बन रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा और राष्ट्र सेवक संघ को देश से माफी मांगनी चाहिए कि 70 में भी वह महात्मा गांधी के विराट व्यक्तित्व को समझ नहीं सके. अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, आरएसएस और भाजपा ने 70 साल तक महात्मा गांधी का नाम नहीं लिया और अब कुछ साल से नाम लेने लगे हैं. कोई बात नहीं, लेकिन कम से कम देश से माफी तो मांगिए कि इतने वर्षों में आप महात्मा गांधी के विराट व्यक्तित्व को समझ नहीं सके. बता दें कि ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय वार्ता से पहले उन्हें ‘फादर ऑफ इंडिया’ (भारत का पिता) बताया था.’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था, ‘मुझे याद है कि भारत पहले काफी अस्थिर था. वहां काफी मतभेद, लड़ाई थी, लेकिन वह (मोदी) सभी को साथ लेकर आए. जैसे कि एक पिता करता है. शायद वह ‘फादर ऑफ इंडिया’ (भारत का पिता) हैं.’

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com