ब्रेकिंग:

ट्रंप की चेतावनी- अफगानिस्तान में लड़ने के लिए तैयार रहे भारत

न्यूयार्क : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान से 7000 मील दूर होने के बावजूद वहां आतंकवादियों से लड़ रहा है जबकि भारत और पाकिस्तान उसके पड़ोसी होने के बावजूद ऐसा नहीं कर रहे, लेकिन एक समय आएगा जब भारत, ईरान, रूस और तुर्की जैसे देशों को भी इसके खिलाफ लड़ना होगा। ट्रंप ने अफगानिस्तान में आईएसआईएस के फिर से उभरने संबंधी प्रश्न के उत्तर में व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि एक समय आएगा, जब रूस, अफगानिस्तान, ईरान, इराक और तुर्की भी अपनी लड़ाई लड़ेंगे। अफगानिस्तान में आईएसआईएस के फिर से उभरने के सवाल पर ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, कभी-न-कभी रूस, अफगानिस्तान, भारत, ईरान, इराक, तुर्की को अपनी लड़ाई लड़नी होगी।

हमने पूरी तरह से खिलाफत को खत्म कर दियाझ मैंने यह रिकॉर्ड समय में किया है, लेकिन ये सभी अन्य देश जहां उभर रहा है। कभी न कभी उससे प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा, इन सभी देशों को उनसे लड़ना होगा। ट्रंप ने संकेत दिए है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की पूरी तरह से वापसी नहीं होगी। ट्रंप कहना है कि अमेरिका को इस युद्ध ग्रस्त देश में अपनी मौजूदगी दर्ज करानी ही होगी। ट्रंप ने अपने ओवल कार्यालय में कहा, हमारे पास खुफिया जानकारी रहेंगी और हमारा कोई न कोई वहां हमेशा मौजूद रहेगा। उन्होंने कहा कि हमने अफगानिस्तान से सैनिकों की संख्या कम की है। हम अपने कुछ सैनिकों को वापस ला रहे हैं लेकिन पूरी तरह से कभी भी अफगानिस्तान को अमेरिका खाली नहीं छोड़ेगा।

Loading...

Check Also

मोरक्को में मावाज़ीन फेस्टिवल में परफ़ॉर्म करने वाली पहली भारतीय कलाकार बनीं ज़हरा एस खान !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : मशहूर ब्रिटिश-भारतीय गायिका और अदाकारा ज़हरा एस खान, भारतीय संगीत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com