ब्रेकिंग:

ट्रंप और अमेरिकी मीडिया के बीच ओपन वॉर शुरू, तीसरे साल भी नहीं किया साथ डिनर

लॉस एंजलिस: अपनी तुनक मिजाजी के लिए मशहूर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चर्चा में है। ट्रंप और अमेरिकी मीडिया के बीच अब ओपन वॉर शुरू हो गया है। ट्रंप लगातार तीसरे साल मीडिया के साथ सालाना होने वाले डिनर में नहीं आए।यह डिनर शनिवार को हुआ, लेकिन ट्रंप इसे अनदेखा कर किसी दूसरे कार्यक्रम में शामिल होने विस्कॉन्सिन चले गए। वहां उन्होंने मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की। ट्रंप वॉशिंगटन से 1100 किलोमीटर दूर विस्कॉन्सिन में एक रैली में शामिल होने गए थे।

यहां वे समर्थकों के बीच बेसबॉल कैप पहनकर पहुंचे। यहां उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए 90 मिनट तक भाषण दिया। भाषण के दौरान ट्रंप ने मीडिया की खबरों को फेक बताते हुए उसे आम लोगों का दुश्मन बताया। ट्रंप ने कहा कि मीडिया की रेटिंग गिरती जा रही है, क्योंकि लोगों को अब उनपर विश्वास नहीं रहा। ट्रंप के डिनर में नहीं पहुंचने पर व्हाइट हाउस कॉरस्पॉन्डेंट्स एसोशिएशन (डब्ल्यूएचसीए) के अध्यक्ष ओलिवियर नोक्स ने कहा कि वह ट्रंपपर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहते।

उन्होंने ट्रंप के बयान को भी खारिज कर दिया। यह डिनर कार्यक्रम वॉशिंगटन हिल्टन में दिया गया, जहां व्हाइट हाउस एसोशिएशन के सभी सदस्य मौजूद थे।दरअसल, राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से अब तक ट्रंप मीडिया के साथ तालमेल बैठा नहीं सके हैं। ट्रंप कई बड़े मीडिया ग्रुप्स को फेक करार देते हैं तो मीडिया उनकी योजनाओं की खुली आलोचना करता है। ट्रंप टीवी मीडिया से ज्यादा प्रभावी और अपना मुख्य हथियार ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मानते हैं। ट्रंप के ट्विटर पर 6 करोड़ फॉलोअर्स हैं।

Loading...

Check Also

लखनऊ में हुए दुबई 100 एक्सपो के शानदार आयोजन को उद्योग जगत के जाने – माने लोगों ने सफल बनाया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सीबीट्स रियल एस्टेट, दुबई द्वारा आयोजित दुबई की रियल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com