ब्रेकिंग:

टोल मैनेजर व साथियों के खिलाफ पुलिस ने लूट व मारपीट का मामला दर्ज

उरई/जालौन। आटा टोल प्लाजा पर दो दिन पूर्व भाजपा नेता व टोल कर्मियों के बीच हुई झड़प के मामले में पुलिस ने टोल मैनेजर रघुवंश पांडे व उनके साथियों के खिलाफ लूट व मारपीट का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी के फुटेज भी देखे जाएंगे। बता दें कि शनिवार की सुबह चुर्खी क्षेत्र के सिकरी रहमानपुर निवासी भाजपा के बूथ सेक्टर प्रभारी प्रदीप सिंह चौहान सैतपुर संगठन का चुनाव कराने के लिए जा रहे थे तभी आटा टोल पर पर्ची कटवाने को लेकर वहां पर तैनात महिला कर्मचारी और प्रदीप कुमार के बीच कहासुनी हुई थी। जिसके सीसीटीवी के फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। भाजपा नेता का आरोप है कि टोल मैनेजर व उनके कर्मियों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया और आटा की ओर स्थित एक स्कूल के सामने उन्हें रोककर न सिर्फ उनके साथ मारपीट की बल्कि उनके 10,000 रुपये लूट लिए। जिसकी तहरीर उन्होंने उसी वक्त थाने में दी थी। जबकि शनिवार की देर शाम ही टोल मैनेजर की ओर से भी महिला कर्मी से अभद्रता व बूम तोड़ने की तहरीर दी गई थी। पुलिस ने फिलहाल भाजपा नेता की तहरीर पर टोल मैनेजर व उनके चार अज्ञात साथियों के खिलाफ लूट व मारपीट का मामला दर्ज कराया है। इस बावत टोल मैनेजर का कहना है कि वे फिलहाल लखनऊ में है, उन्हें एफआईआर की जानकारी अभी नहीं है। वहीं पूरे मामले को लेकर भाजपाइयों के भी थाना पुलिस पर दबाव बनाने की चर्चा रही।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com