टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक से जुड़े और नौ लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। आयोजकों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है। 17 से 19 जुलाई के बीच हुए कोरोना टेस्टों की रिपोर्ट आने के बाद नौ लोगों के संक्रमित होने का पता चला है।
इससे पहले खेलों के आयोजकों ने सोमवार को ओलंपिक से जुड़े तीन लोगों के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की थी, जिनमें दो विदेशी नागरिक, जबकि तीसरा शख्स जापान का रहने वाला है।
ओलंपिक आयोजन समिति ने एक जुलाई से लेकर अब तक खेलों से संबंधित 60 से अधिक लोगों (एथलीटों, विदेशी प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों और स्टाफ सदस्यों) के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है।
असाही शिंबुन अखबार द्वारा किए गए एक नए सर्वेक्षण के सोमवार को सामने निष्कर्ष के मुताबिक जापान में रहने वाले लगभग दो तिहाई लोग यह नहीं सोचते हैं कि शुक्रवार को टोक्यो में शुरू हो रहे ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल सुरक्षित होंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल कोरोना महामारी के कारण स्थगित ओलंपिक खेल 2020 टोक्यो में 23 जुलाई से शुरू होने वाले हैं जो आठ अगस्त तक आयोजित होंगे।