कुछ दिनों पहले खबरें आई थी कि Bajaj अपनी पॉप्युलर बाइक Pulsar 220F में एबीएस देने वाली है। अब Bajaj Pulsar 220F ABS को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसकी तस्वीर ऑनलाइन लीक हुई है। पल्सर 220एफ की लीक हुई तस्वीर में सिर्फ फ्रंट वील ही दिख रही है, जिसमें एबीएस रिंग के साथ डिस्क ब्रेक है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि इसमें सिंगल चैनल एबीएस होगा या ड्यूल चैनल एबीएस। इसके अलावा तस्वीर में दिख रहा है कि एबीएस वाली पल्सर 220एफ में नए ग्राफिक्स और नया इंजन काउल दिया गया है।
कीमत
नॉन-एबीएस पल्सर 220F की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 96,448 रुपए है। एबीएस के बाद इसकी कीमत 10,000 से 12,000 रुपए ज्यादा हो सकती है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि इस नई बाइक की लॉन्चिंग साल 2019 में हो सकती है।
220cc का इंजन
इस बाइक में 220cc का इंजन है, जो 20.9hp की पावर और 18.5Nm टॉर्क जनरेट करता है। पल्सर 220एफ के नॉन-एबीएस वेरियंट का वजन 155 किलोग्राम है। एबीएस के बाद इसका वजन कुछ किलोग्राम बढ़ सकता है।
एबीएस
अापको बता देें कि देश में नए सेफ्टी स्टैंडर्ड नॉर्म्स के तहत अप्रैल 2019 से सभी 125cc या इससे हैवी इंजन वाली बाइक्स में एबीएस जरूरी होगा। इसे देखते हुए कंपनियां अपनी बाइक्स को इस सेफ्टी फीचर से लैस कर रही हैं।
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुअा Bajaj Pulsar 220F का ABS वेरिएंट, जानिए क्या है इसकी कीमत
Loading...