छिबरामऊ। गुरूसहायगंज से टेम्पो पर सवार होकर शहर आ रही एक महिला का किसी ने रास्ते में सोने का हार पार कर दिया।
जानकारी होने पर हड़कम्प मच गया। मामले की शिकायत पुलिस से की गई।
कासगंज जिले के थाना पटियाली के मोहल्ला टोला के रहने वाले मैनुद्दीन राइन शुक्रवार को पत्नी हुमा बानों के साथ गुरूसहायगंज से टेम्पो पर सवार होकर शहर आ रहे थे।
तभी टेम्पो पर किसी ने महिला के गले से सोने का हार पार कर दिया।
पूर्वी बाईपास पर टेम्पो से उतरने के दौरान हार के गायब होने की जानकारी हुई।
पीड़िता का कहना है कि जीटी रोड पर फूटी मस्जिद के पास उतरी एक महिला पर हार चोरी करने का संदेह हो रहा है।
कोतवाली पहुंचे दंपती ने मामले की शिकायत पुलिस से की।