अशाेक यादव, लखनऊ। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा उर्फ ‘टेनी’ को मोदी मंत्रिमंडल से बर्खास्त किये जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की बैठक आधा घंटे के लिये दो बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक के लिये स्थगित कर दी गयी।
दिन में 11 बजे सदन की बैठक शुरु होने पर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की ओर से बजट की अनुपूरक मांग और लेखानुदान का प्रस्ताव पटल पर प्रस्तुत किये जाने के तुरंत बाद ही समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के सदस्यों ने टेनी की बर्खास्तगी की मांग पर नारेबाजी शुरू कर दी।
नारेबाजी कर रहे सदस्यों से विधानसभा अध्यक्ष की ओर से शांति बनाये रखने और सदन की कार्यवाही को सुचारु बनाने की बार-बार अपील की गयी। हंगामा बढ़ते देख विधानसभा अध्यक्ष ने लगभग 17 मिनट की कार्यवाही के बाद सदन की बैठक आधा घंटे के लिये स्थगित कर दी। इस बीच सपा के कुछ सदस्य आसन के समीप आकर धरना देकर बैठ गये।
एक बार के स्थगन के बाद सदन की बैठक फिर से शुरु होने पर आसन के समीप धरने पर बैठे सपा सदस्यों ने टेनी के मुद्दे पर फिर से नारेबाजी शुरु कर दी। इसपर कांग्रेस के सदस्यों ने भी हंगामा भी शुरु कर दिया। हंगामा बढ़ते देख सदन की बैठक एक बार फिर आधा घंटे के लिये स्थगित कर दी गयी।