ब्रेकिंग:

टी-20 सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बनाई, क्रुणाल पांड्या ने झटके दो विकेट

तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। रविवार को फ्लोरिडा में खेले गए मुकाबले में भारत ने बारिश से बाधित मैच में वेस्टइंडीज को 22 रनों से हरा दिया। मैच में रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली वहीं क्रुणाल पांड्या ने दो विकेट झटके। इस मैच में रोहित जहां टी-20 क्रिकेट के नए किंग बने वहीं विराट नंबर-1 खिलाड़ी बन गए। ऐसे में आईए जानते हैं मैच में बने 5 खास रिकॉर्ड के बारे में।
रोहित ने मैच में तीन छक्के लगाने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया। क्रिस गेल के नाम जहां 105 छक्के थे वहीं रोहित के नाम अब 107 छक्के हो गए हैं।रोहित ने मैच की पहली ही गेंद पर चौका लगाया। यह चौथा मौका था जब रोहित ने मैच की पहली गेंद पर चौके से शुरुआत की। मैच की पहली गेंद पर चौका लगाने के मामले में रोहित ने गेल की बराबरी कर ली। अब उनसे आगे सिर्फ कीवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ही हैं जिन्होंने 6 बार ये कारनामा किया है।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भारत के लिए ट्वेंटी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने हमवतन सुरेश रैना को पीछे किया। विराट के अब कुल 8416 रन हो गए हैं वहीं सुरेश रैना के नाम 8392 रन दर्ज है।
रोहित शर्मा ने मैच में 67 रनों की पारी खेली। यह 21वां ऐसा मौका था जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 50 से अधिक का स्कोर बनाया। इसी के साथ रोहित अब अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे सबसे अधिक बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में हमवतन विराट कोहली को पीछे छोड़ा।
टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। यह दसवां मौका था जब इस जोड़ी ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 में अर्धशतकीय साझेदारी की। इनसे आगे अभी सिर्फ मार्टिन गुप्टिल और केन विलियमसन की जोड़ी ही है जिन्होंने साथ में 11 बार अर्धशतकीय साझेदारी की है।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com