ब्रेकिंग:

टीवीएस ने लॉन्च किया Star City+ कारगिल एडिशन, जानिए क्या रखी गई इसकी कीमत

टीवीएस मोटर कंपनी ने Star City+ के स्पेशल ‘कारगिल एडिशन’ को भारत में लॉन्च कर दिया है. TVS Star City+ कारगिल एडिशन की कीमत भारत में 54,399 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इस स्पेशल एडिशन मॉडल में खासतौर पर कॉस्मेटिक अपडेट्स दिए गए हैं. इसके अलावा ये बाइक पूरी तरह से पहले जैसी ही है. कारगिल एडिशन में दिए गए कॉस्टमेटिक अपडेट्स की बात करें तो यहां एक कैमो ग्राफिक्स के साथ एक नया वाइट और ग्रीन पेंट स्किम दिया गया है. इससे ये मोटरसाइकल काफी यूनिक स्टाइल वाला नजर आता है. इसे सेगमेंट की दूसरी बाइक्स से काफी अलग लुक दिया गया है.

TVS Star City+ कारगिल एडिशन, ‘एक सैनिक की आत्मा और दृष्टिकोण को श्रद्धांजलि है, जो हर भारतीय में रहता है.’ ये स्पेशल एडिशन मॉडल बर्फ की चोटियों, उबड़-खाबड़ इलाकों और सैनिकों के अनुशासित जीवन से प्रेरित है. TVS Star City+ का स्पेशल कारिगल एडिशन मॉडल तीन यूनिक पेंट स्किम- नेवल वाइट, सोल्जर ग्रीन और फ्लाइंग ब्लू में ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी. हर पेंट स्किम रक्षा बलों के तीन मुख्य हिस्से- सेना, नौसेना और वायु सेना का प्रतिनिधित्व करता है. नए पेंट स्किम और अपनी तरह के पहले कैमो ग्राफिक्स के अलावा TVS Star City+ में ‘कारगिल एम्ब्लेम’ भी दिया गया है.

इसे मोटरसाइकल के बैक में दिया गया है. भारतीय रक्षा बलों के योगदान का जश्न मनाने के लिए, टीवीएस ने पिछले साल ‘कारगिल कॉलिंग: राइड फॉर द रियल स्टार्स’ नाम के पहल की शुरुआत की थी. कॉस्मेटिक अपडेट्स के अलावा TVS Star City+ में मैकेनिक तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये बाइक 109.7cc सिंगल-सिलिंडर इंजन के साथ आती है. ये इंजन 8.4bhp का पावर और 8.7Nm का पावर जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ फोर-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है.

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com