भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। राहुल चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक शनिवार को टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान मेलबर्न में नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए उनकी बाईं कलाई में मोच आई है। जिसके चलते वह सीरीज के बचे हुए दोनों टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं।
आपको बतादे कि 28 साल का यह विकेटकीपर-बल्लेबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शेष दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएगा। केएल राहुल को पूरी तरह से ठीक होने में लगभग तीन सप्ताह लगेंगे। राहुल अब भारत लौटेंगे और बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब की प्रक्रिया से गुजरेंगे। चार मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है।