ब्रेकिंग:

टीडीपी सांसद अशोक गजपति राजू के इस्तीफे के बाद केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु को नागर विमानन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्‍ली: केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु को नागर विमानन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. यह जानकारी राष्ट्रपति भवन प्रवक्ता ने दी है. सुरेश प्रभु को यह प्रभार सौंपे जाने से पहले यह मंत्रालय टीडीपी सांसद अशोक गजपति राजू के पास था. मगर बीते दिनों आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा न दिये जाने की वजह से उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया था. अशोक गजपति ने बुधवार को इस्तीफे का ऐलान किया और गुरुवार को पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें इस्तीफा सौंपा. प्रवक्ता ने एक विज्ञप्ति में बताया, ‘ प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने निर्देश दिया कि कैबिनेट मंत्री सुरेश प्रभु को उनके मौजूदा मंत्रालय के अतिरिक्त नागर विमानन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया जायेगा.’

पिछले दिनों आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के कहने पर उनकी पार्टी टीडीपी के केंद्र में दोनों मंत्रियों अशोक गजपति राजू और वाईएस चौधरी ने इस्तीफा दिया था और टीडीपी ने बीजेपी के कैबिनेट से अपना रिश्ता तोड़ लिया. बता दें कि वाईएस चौधरी केंद्र में  विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री थे.

गौरतलब है कि पिछले साल मोदी कैबिनेट के फेरबदल में सुरेश प्रभु को रेल मंत्रालय से स्थांतरित कर वाणिज्य मंत्रालय दिया गया था और उनकी जगह पीयूष गोयल को रेल मंत्री बनाया गया था.

Loading...

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 6.4 किलोमीटर लंबी जेड – मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गांदरबल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com